हेलीकाप्टर क्रैश …तीन की मौत पुणे में हुआ हादसा

ख़बर शेयर करें -

पुणे : बुधवार सुबह एक हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया. बतया जा रहा है हेलीकाप्टर हादसे में  तीन लोगों की मौत हो गयी. सुबह ७ बजे की घटना बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है घना कोहरा रहा होगा हादसे की वजह.  पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के अनुसार सुबह पौने सात बजे के आस पास हादसा हुआ. ऑक्सफ़ोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भर्ती थी हेलीकाप्टर ने. मुंबई के लिए उड़ान भरी थी हेलीकाप्टर ने. इसमें पायलट परमजीत सिंह,  जीके पिल्लई और इंजिनियर प्रीतम भारद्वाज सवार थे. तीनों की मौत हो गयी. हेलीकाप्टर पुणे स्थित हेरिटेज कंपनी का बताया जा रहा है. 40 दिनों के अन्दर यह दूसरी घटना है हेलीकाप्टर क्रैश होने की पुणे में. अगस्त में भी एक हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था जिसमें चार लोग घायल हुए थे.

Related Articles

हिन्दी English