उत्तरकाशी : मूसलाधार बारिश…मोरी के बाजार में पहाड़ से मलबा आया (वीडियो)
वीडियो-
उत्तरकाशी- जनपद के यमुनावैली वैली में देर रात से भारी वर्षा हुई। भारी वर्षा के कारण बरसाती नाले उफान पर रहे। जिस कारण बड़कोट के वार्ड नम्बर 7 में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। समय रहते जल निकासी की गई। उधर मोरी बाजार में सड़क पर मलबा आ गया। जिसे हटाने का कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने त्वरित गति से सड़क मार्ग से मलबा हटाने के साथ मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए है।