ऋषिकेश : रात्रि में भारी वर्षा का कहर – लक्ष्मणझूला क्षेत्र में अस्त-व्यस्त जनजीवन का सहारा बने पौड़ी पुलिस के जवान*

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बुजुर्ग व बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ अवरुद्ध सड़क मार्गों को पुनः सुचारू बनाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाई सुदृढ़
ऋषिकेश : रात्रि में हुई लगातार अत्यधिक वर्षा से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था इस दौरान गीता भवन सहित आसपास के आवासीय भवनों में वर्षा का पानी व कीचड़ भर गया, जिससे वहां रह रहे बुजुर्ग व बच्चे सहित अन्य नागरिक संकट में फंसे रहे। इस आपातकालीन सूचना के मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला से पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस टीम के समन्वित प्रयास व तत्परता से संकट में फंसे महिलाओं,बुजुर्ग व बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर अन्य सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित किया गया।
 इसी बीच नीलकंठ रोड पर विभिन्न स्थानों से पहाड़ी से मलवा आने के कारण सड़क मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो चुके थे। रत्तापानी क्षेत्र में फंसे वाहन व यात्रियों के लिए घट्टूघाट क्षेत्र से जेसीबी मशीन की मदद से मार्ग खोला गया, जिससे पैदल आवागमन की सुविधा पुनः बहाल हुई। साथ ही घट्टूघाट एवं मोहनचट्टी क्षेत्र में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों की सक्रियता व सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। प्रशासन व PWD विभाग के समन्वय से सुबह से अवरुद्ध मार्गों को जेसीबी मशीन द्वारा खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। पौड़ी पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

हिन्दी English