स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने आयुष्मान योजना के सेवा प्रदाता अस्पतालों के दावों का यथा समय निस्तारण करने के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें -
  • आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री  ने अधिकारियों को दिए निर्दे
  • एसजीएचएस में बजट की समस्या के निस्तारण पर हुई चर्चादेहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरणः आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में  स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने आयुष्मान योजना के सेवा प्रदाता अस्पतालों के दावों का यथा समय निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पर्वतीय जनपदों में संचालित अस्पतालों को आयुष्मान के प्रति प्रोत्साहित करने के प्रयासों को भी जरूरी बताया।राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना आम जन मानस के जीवन से जुड़ी है। इसको बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु सभी को बहुत गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने अस्पताल की ओर से आने वाले उपचार के दावों का यथा समय निस्तारण करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में बजट की स्थितियां स्पष्ट करने हेतु मंत्री ने फिर से वित्त के अधिकारियों से संयुक्त बैठक के निर्देश दिए।उन्होंने परिवार रजिस्टर से आयुष्मान कार्ड बनाने की औपचारिता शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बैठक में आयुष्मान के संतुलित पैकेज मास्टर तैयार करने, पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों को प्रोत्साहित करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी, निदेशक वित्त अभिषेक आनंद आदि मौजूद रहे।
ALSO READ:  ऋषिकेश : खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव, घरों में घुसा पानी, लोग छतों पर चढ़े, SDRF पहुंची
लेकिन बड़ा सवाल, कई निजी हॉस्पिटल अभी भी आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित  कई तरह की समस्या खडी का रहे हैं. उनका क्या होगा ? क्या सरकार तक उनकी शिकायत नहीं पहुँच रही हैं ? या आँखें बंद कर दी गयी है ? 

Related Articles

हिन्दी English