स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने जिला चिकित्सालय पौड़ी पंहुचे स्वास्थ्य निदेशक-डॉ हरीश चंद मर्तोलिया

ख़बर शेयर करें -
  • चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या, मेडिकल उपकरण भी क्रियाशील

पौड़ी : निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ हरीश चंद मर्तोलिया ने जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टॉफ व विशेषज्ञ चिकिसत्को की उपलब्धता का जायजा लिया साथ हीं लैब, एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंण्ड मशीन की क्रियाशीलता का जायजा लिया।बुधवार को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में मैन पावर की तैनाती की स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाफ व विशेषज्ञ चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रोटेशन के आधार पर जिन चिकित्सकों की तैनाती की गयी थी उन सभी चिकित्सकों के द्वारा अपनी तैनाती योगदान आख्या दे दी गयी है। कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोटेशन तैनाती को स्थायी करने के लिए उच्च स्तर से कार्यवाही गतिमान है। इस दौरान उन्होने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी मेडिकल उपकरणों की स्थिति, मेडिकल स्टोर में रखी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, पेयजल व विद्युत जैसी तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गयी है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में स्थापित ब्लड बैंक का संचालन की सभी औपचारिकताओं को को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।

ALSO READ:  निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा -पुष्कर सिंह धामी

उन्होने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक सुरक्षा/आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 12 पीआरडी जवान उपलब्ध कराये कराये गये हैं जिससे चिकित्सालय परिसर में आने वाले मरीजों व तीमारदारों के वाहनों को निर्धारित स्थल पर खड़ा करवाने, चिकित्सक परामर्श कक्षों के पास आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सहुलियत होगी। इस दौरान उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की उपलब्धता व गुणवत्ता पर निरंतर नजर बनाये रखें। इस दौरान उन्होने व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वार्ता की। मौके पर संयुक्त निदेशक डॉ अनिल नेगी, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर सहित स्वास्थ्य विभाग का अन्य कार्मिक भी मौजूद थे।

ALSO READ:  UKD के मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने शिवाजी नगर, बैराज, काले की ढाल इलाके में किया प्रभावी जनसंपर्क

Related Articles

हिन्दी English