रुद्रप्रयाग : वसुंधरा संस्था की ओर से सरस्वती विद्यामंदिर बेलनी में स्वास्थ्य जागरुकता ​शिविर आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें -
रुद्रप्रयाग:  वसुंधरा संस्था की ओर से सरस्वती विद्यामंदिर बेलनी में स्वास्थ्य जागरुकता ​शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान विद्यालय को सैनेट्री पैड भी उपलब्ध कराए। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, राजकीय जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सा​धिकारी डॉ. प्रिंसी, वसुंधरा संस्था की संतोषी नेगी व प्रधानाचार्य श​शि मोहन उनियाल ने किया। ​शिविर में छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। डॉ. प्रिंसी ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इस दौरान स्वच्छता के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। वसुंधरा संस्था की अध्यक्ष प्रियंका नेगी बताया कि संस्था महिला स्वास्थ्य पर अब तक ऋ​षिकेश, हरिद्वार व देहरादून जैसे शहरों में 100 से अ​धिक ​शिविर आयोजित करा चुकी है। पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने संस्था के कार्याें की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

हिन्दी English