रुड़की : पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी प्रेमिका सिपाही के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की

ख़बर शेयर करें -

रुड़की/देहरादूनपुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने महिला सिपाही के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

मुख्य आरक्षी नरेश चंद ने रुड़की में अपनी प्रेमिका आरक्षी के कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी नरेश देहरादून साइबर थाने में तैनात था।जबकि उसकी प्रेमिका सीपीयू रुड़की में तैनात है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।मृतक पहले से शादी शुदा था।उसके पास बताया जा रहा है एक चाबी रहती थी महिला सिपाही के कमरे की। इससे पहले भी वह कई मर्तबा उससे मिलने आता था।

ALSO READ:  एबीडीएम के निर्धारित लक्ष्यों को यथा समय हासिल करना जरूरीः रीना जोशी

पुलिस के मुताबिक नरेश चंद, प्रेम नगर, देहरादून का निवासी था।वर्तमान में उसकी तैनाती  साइबर थाना देहरादून में मुख्य आरक्षी पद पर थी।नरेश का प्रेम प्रसंग रुड़की सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से चल रहा था।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उसकी प्रेमिका महिला आरक्षी की सगाई उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी।जिसके बाद से वह काफी परेशान चल रहा था।नरेश प्रेमिका से शादी न करने का दबाव बना रहा था।नरेश शनिवार को थाने में बिना सूचना दिए लापता हो गया।और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। सम्बन्धित थाने के अधिकारियों ने उसके परिजनों से सम्पर्क साधा परन्तु उसका कुछ पता नही चल सका। एसपी देहात एसके सिंह  के मुताबिक महिला सिपाही के कहीं और रिश्ता होने से वह परेशान था। संबंधित मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Articles

हिन्दी English