हरिद्वार में जिसने मारी थी हरियाणा के दरोगा को गोली, उसने खुद को मारी गोली, मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार/देहरादून :  हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारने वाले अभियुक्त ने खुद को गोली मार ली. देहरादून में मिला शव. आपको बता दें,   शनिवार शाम हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के बाद फरार हुआ कुख्यात बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर रविवार को अचानक देहरादून में नजर आया. पुलिस तब से पीछे लगी हुई थी.  दोपहर के समय इलाके में गोली चलने की आवाज गूंजी और देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. कुछ ही देर बाद पुलिस को उसका शव बरामद हुआ. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.  बताया जा रहा है कि सुनील कपूर ही वही बदमाश है जिसने हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी थी. वारदात के बाद से ही वह पुलिस के दबाव में फरार चल रहा था. घायल दारोगा को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. शनिवार देर रात हरियाणा एसटीएफ की टीम हरिद्वार पहुंच चुकी थी, जो अब देहरादून पुलिस के साथ मिलकर इस सनसनीखेज मामले की परतें खोलने में जुटी है.

Related Articles

हिन्दी English