लेह लद्दाख में हवालदार वासुदेव सिंह शहीद, उत्तराखंड के चमोली के रहने वाले थे

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जताया दुःख और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : चमोली जिले के सरकट (गैरसैंण) गांव निवासी भारतीय सेना में हवलदार वासुदेव सिंह  के लेह लद्दाख में शहीद होने की खबर आ रही है. वासुदेव सिंह  ने अपना सर्वोच्च बलिदान मां भारती को समर्पित किया है. भगवान बद्री विशाल एवं मां नंदा देवी से प्रार्थना है कि वे अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।   उम्मीद जताई जा रही है उनका पार्थिव शरीर कल यानी 19 अगस्त शाम तक पहुँचने की उम्मीद है. शहीद होने पर युवा फौजी के परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की है गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने. बतया जा रहा है,  वासुदेव सारकोट गैरसैण का बेटा हवलदार बसुदेव सिंह परोड़ा लद्दाख में एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुये ब्लास्ट में शहीद हो गये!

ALSO READ:  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय लोगों और स्ट्रीट वेंडर्स के  साथ आस्था पथ और गंगा घाट में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अंिभयान चलाया

(खबर अपडेट होगी …..)

Related Articles

हिन्दी English