ऋषिकेश में दुकान में आग लगाने के आरोप में हाथरस निवासी आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बंद दुकान में आगजनी की घटना करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त द्वारा आपसी रंजिश के चलते दिया था घटना को अंजाम
कोतवाली ऋषिकेश का मामला है. पुलिस के मुताबिक़,   दिनांक 03/01/2026 को वादिनी प्रिया शाह पत्नी अभिषेक निवासी गली नंबर 12 शिवाजी नगर ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर उसके जीजा सूरज सिंह द्वारा वादिनी व उसकी बहन के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा उनकी दुकान का पेट्रोल डालकर आग लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 07/2026 धारा 326 (जी)/ 351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत SSP  देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली ऋषिकेश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।  गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजो को चैक करते हुए घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियोग में वाछिंत अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगला अलगरजी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी शीतल शाह व उसकी बहन प्रिया से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था तथा वादनी उन दोनों पति पत्नी को अलग करवाना चाहती थी। कुछ दिन पूर्व दोनों पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में भी प्रिया द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना ऋषिकेश पर एक एफआईआऱ पंजीकृत कराई थी, जिस कारण द्वेषभाव के चलते अभियुक्त ने  2 जनवरी की रात्री में शिवाजी नगर स्थित प्रिया के ब्यूटी पार्लर व कॉस्मेटिक की दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
सूरज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगला अलगरजी, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष 
पुलिस टीम :
1-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
2-का0 आकाश मीणा
ALSO READ:  ऋषिकेश में BJYM के द्वारा नवमतदाता सम्मान समारोह का आयोजन

Related Articles

हिन्दी English