हरियाणा : मशहूर रागिणी सिंगर सरिता चौधरी सोनीपत घर में संदिग्ध हालत में मृत पाई गईं

Ad
ख़बर शेयर करें -

सोनीपत :प्रसिद्ध हरियाणवी “रागनी” गायिका सरिता चौधरी सेक्टर 15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। सेक्टर 27 पुलिस मामले की पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

56 वर्षीय सरिता चौधरी यहां सेक्टर 12 स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थी। उनके परिवार में उनका बेटा परमवीर और बेटी बुलबुल हैं। उनके पति ओमबीर की पहले ही मौत हो चुकी है। बुलबुल यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और दिल्ली में पीजी आवास में रह रही है। मृतक के भाई सनी ने कहा कि वह सरिता के घर रोज दूध देने जाता था। रविवार शाम को वह सरिता को दूध पिलाकर दिल्ली चला गया। रविवार रात उसने उसे अपनी बहन से बात करने के लिए बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने सोमवार को फिर उसे फोन किया, लेकिन स्थिति जस की तस थी। फिर उसने अपनी भतीजी बुलबुल को फोन किया और उसने यह भी कहा कि उसकी मां भी उसका फोन नहीं उठा रही है।

ALSO READ:  चम्पावत पहुँच चल्थी में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री ने स्वयं खरीदी पहाड़ी गडेरी और अदरक, बताया चम्पावत को प्रेरणा

शक होने पर वह बुलबुल के साथ दिल्ली से सोनीपत पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को गेट अंदर से बंद मिला। पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में गेट तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और पाया कि सरिता बिस्तर पर मृत पड़ी थी और उसके मुंह से खून भी निकला था। सरिता ने कई मंचीय प्रदर्शन दिए थे और उनके कार्यक्रमों में भारी भीड़ जमा हो गई थी। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय थीं। उनकी कई रागिणी प्रसिद्द थी.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English