गजब हाल है….पहाड़ में रोडवेज बस की खिड़की खुली…चलती बस से ड्राइवर गिरा बाहर ! बस चल दी बिन ड्राइवर, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश में आज एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बस हिसार से शिमला जा रही थी. बस ड्राइवर अपनी धुन में शानदार ड्राइविंग कर रहा था.

अचानक पहाड़ी क्षेत्र में कालका-शिमला मार्ग पर जावली के पास एक मोड़ आया और बस ड्राइवर ने मोड़ काटा तो ड्राइवर की खिड़की खुल गयी और बस ड्राइवर बाहर गिर गया. बस आगे की तरफ चल दी. ऐसे में बस के अंदर चीक पुकार मचने लगी. गनीमत रही बस नीचे की तरफ नहीं गिरी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बस पहाड़ी की तरफ भिड़ गयी और यात्रियों की जान बच गयी. ड्राइवर सड़क में गिरा हुआ था. जैसे तैसे भाग के आया बस तक तब तक बस भिड़ चुकी थी पहाड़ से. घटना शुक्रवार शाम के समय की है. ऐसे में चार लोगों को मॉमूली चोटें आयी हैं. जबकि बस ड्राइवर कपिल देव को एंबुलेंस द्वारा ले जाया गया उपचार के लिए. बस में करीब 30-35 यात्री यात्रा कर रहे थे. इसलिए कहते हैं पहाड़ में ड्राइविंग गंभीर हो कर और अनुशासन में करनी चाहिए. नहीं तो ….

Related Articles

हिन्दी English