हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए मिला हरीश रावत के बेटे विरेन्द्र रावत को कांग्रेस का टिकट
देहरादून : आंखिर सस्पेंस ख़त्म हुआ..हरिद्वार सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब हरिद्वार लोकसभा सीट से हरीश रावत के पुत्र विरेन्द्र रावत को टिकट दिया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव में अब कांग्रेस से विरेन्द्र रावत और भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और बसपा से भावना पाण्डेय और खानपुर से विधायक और उमेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रमुख प्रत्याशी मैदान में रहेंगे. देखना होगा ऊंट किस करवट बैठता है. कौन बाजी मारता है यह फैसला मतदाता 19 अप्रैल को करेंगे. उत्तराखंड में चुनाव एक चरण में होंगे और तारीख 19 मई की है. कांग्रेस ने शनिवार को 42 की लिस्ट जारी की थी जिसमें हरिद्वार से विरेन्द्र रावत का नाम आया है. वहीँ वाराणसी से अजय राय लड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव. जबकि द्विगविजय सिंह को भी टिकट दिया गया है.