लमगड़ा अल्मोड़ा के बिच्छू घास के लड्डू वाले हरीश बहुगुणा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अयोध्या में हुए सम्मानित 

देश भर से चुने हुए लोग पहुंचे थे कार्यक्रम में, उत्तराखंड से एकमात्र हरीश बहुगुणा को बुलाया गया था

ख़बर शेयर करें -
  • लमगड़ा अल्मोड़ा से हरीश बहुगुणा बिच्छू घास के लड्डू बनाने के मामले में पहले से प्रसिद्द हैं, देश विदेश से उनको आर्डर आते हैं लड्डू के लिए 
  • हरीश बहुगुणा कल्याणी इंटर प्राइजैज  के माध्यम से प्रकृति माई नाम से स्थानीय कच्चे माल की सहायता से उत्पाद बनाते हुए रिवर्स माइग्रेशन का एक उदाहरण बन चुके है
  • देश विदेश में उनके स्टार्ट अप के स्टाल लगते हैं, लोग कर रहे होते हैं उनके प्रोडक्ट का इन्तजार 
  • चितई और जागेश्वर दर्शन के लिए आने वालों को लमगड़ा में निशुल्क आवास तथा भोजन की भी व्यवस्था इनके निवास कल्याणी हाइट्स में की जाती है
अल्मोड़ा : शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के तीन दिवसीय 18 अक्टूबर 20 अक्टूबर तक अयोध्या में आयोजित  कार्यक्रम श्री अरविंदो सम्मान में इस बार देशभर से दस लोगों को हैदराबाद की भाजपा नेत्री  माधवी लता के द्वारा  सम्मानित किया गया. स्वरोजगार से समाज सेवा, महिला शशक्तिकरण शिक्षा तथा संस्कार के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए लमगड़ा अल्मोड़ा से हरीश बहुगुणा को भी यह सम्मान मिला है. आपको बता दें, हरीश बहुगुणा कल्याणी इंटर प्राइजैज  के माध्यम से प्रकृति माई नाम से स्थानीय कच्चे माल की सहायता से उत्पाद बनाते हुए रिवर्स माइग्रेशन का एक उदाहरण बन चुके है.  मूल रूप से मुल्याधारा डोल गांव के निवासी शक्ति उपासक के रूप में जाने जाने वाले हरीश बहुगुणा निर्मोही  ने दिल्ली छोड़कर संघर्ष को स्वीकार करते हुए सफलता पूर्वक इस कार्य को कर दिखाया है. जिससे प्रेरणा लेकर अनेकों युवा शहर त्याग कर अपने ग्रामीण परिवेश में जाकर स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं… आपको बता दें, मुल्याधारा में स्थित श्री ग्वेल मां कालिका सिद्ध पीठ में प्रत्येक महीने की अंतिम तिथि को अपने मित्रो की सहायता से आयुर्वेदिक दवाओं का निशुल्क वितरण एवं जनजागरण भी इनके द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है..चितई और जागेश्वर दर्शन के लिए आने वालों को लमगड़ा में निशुल्क आवास तथा भोजन की भी व्यवस्था इनके निवास कल्याणी हाइट्स में की जाती है..बिच्छू घास के लड्डू पापड़ शतावर की कैंडी जैसे विशिष्ट उत्पाद इन्हीं के द्वारा बनाए गए है..अन्य श्रेणी में दिल्ली से डाक्टर स्मिता सुंदरम,मध्य प्रदेश से मनोज जोशी राजस्थान से महेंद्र जोशी बिहार से त्रिबा ठाकुर डाक्टर दीपक कुलकर्णी मध्य प्रदेश से सरत चंद डीएस कर्नाटक से  बोधमिता श्रीवास्तव बंगाल आचार्य रामकुमार उत्तर प्रदेश से और   डाक्टर सुनीता भारती बिहार से सम्मानित हुए.  कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर रमेश उपाध्याय ने की. राष्ट्रीय संयोजक संजय शर्मा, उदयवीर सिंह महंत परशुराम दास महंत जगदीश दास महंत शशिकांत दास किशोर मोहता मनीष जायसवाल दुर्गेश अभिनव मिश्रा वैद्य शेष नाग विशाल सक्सेना आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English