हरिद्वार में युवती का कत्ल सड़क पर मामला, आरोपी प्रदीप गिरफ्तार हुआ
मृतका और आरोपी दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं

- गला रेतकर की गई हत्या का खुलासा हुआ
- एक्टिव हरिद्वार पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा हत्या का आरोपी
- रिश्तों को लेकर अविश्वास का भाव फिर बना नृशंस हत्या की वजह
- एक और कलयुगी प्रेम कथा का हुआ दुखदः अंत
हरिद्वार : दिनांक 07.07.2025 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत युवती का गला रेत कर हत्या प्रकरण में सिडकुल पुलिस द्वारा कुछ ही घंटों के भीतर हत्यारोपी को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
कौन है हत्यारा प्रदीप….?
प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता था। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ोस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था और एक साल पहले मृतका का भाई वादी मुकदमा वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा ।
कब और क्यों टूटा रिश्ता…
करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण मृतका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में मृतका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।
⚙️ क्या बना हत्या की वजह….
पुलिस की शुरुआती जांच और सूत्रों के मुताबिक, मृतका के किसी अन्य युवक से मेलजोल व साथ में रहने के कारण प्रदीप मृतका से नाराज हो गया और उसने उसको समझाने के लिए सोमवार को नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया।
आरोपी मिलने जाने से पहले रोशनाबाद से दुकान से चाकू लेकर गया और बातचीत के बाद मृतका के साथ रहने से इनकार करने पर नाराज प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर मृतका का गला रेत दिया व मौके से फरार हो गया।
विवरण आरोपित-
प्रदीप निवासी हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)