हरिद्वार : नहीं रहा वीरू….लगभग साढ़े 17.5 वर्षों की शानदार सेवाएं दे कर चला गया, 2006 में फिल्लौर पंजाब में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखण्ड पुलिस विभाग का हिस्सा बना था
- “बीरू” हमारा महत्वपूर्ण अश्व था जिसने लगभग साढ़े 17.5 वर्षों की शानदार सेवाएं दी: हरिद्वार पुलिस
- “बीरू” वर्ष 2006 में फिल्लौर पंजाब में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखण्ड पुलिस विभाग का हिस्सा बना था
हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस टीम में शामिल वीरू (घोड़ा) ने आज अंतिम सांस ली. हरिद्वार पुलिस अहम हिस्सा था अश्व जिसका नाम वीरू रखा हुआ था. 2017 से वर्ष 2020 तक राज्य स्थापना दिवस “परेड, हरिद्वार के वर्ष 2010 महाकुंभ, वर्ष 2016 अर्ध कुंभ, कांवड़ मेला, एवं इस दौरान के सभी महत्वपूर्ण स्नानों में “बीरू” द्वारा बेहतरीन सेवाएं दी गई।21 वर्ष 03 माह की आयु में “बीरू” का अधिक उम्र एवं पैर में लैमिनाईटिस रोग से ग्रसित होने के कारण आज देहांत हो गया जिसका हम सबको बहुत दु:ख है। अपनी सेवा काल के दौरान वीरू का शानदार रिकॉर्ड रहा है.