हरिद्वार : ‘राजकीय माॅडल महाविद्यालय मीठीबेरी’ में हस्ताक्षर अभियान के साथ हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : राजकीय माॅडल महाविद्यालय, मीठीबेरी हरिद्वार में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत *हर घर तिरंगा* जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना गौतम ने *हर घर तिरंगा अभियान* के अंतर्गत हस्ताक्षर करके इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संबोधन किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने-अपने संबोधन में अपने विचार रखे। इसके पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

ALSO READ:  असम की युवती शिवपुरी में लापता, गंगा में डूबने की आशंका, SDRF जुटी सर्च में

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ अरविंद वर्मा,डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में राजेश डबराल, शशिधर उनियाल, मोनिका रावत, कुलदीप उपस्थित रहे। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में हिमानी आरती, पिंकी, सोनू, अरुण कुमार,आयुष, गौरव, गगन, दिव्या, पूजा, प्रियंका,अंकिता, शुभांगी, मंजिली, आंचल, काजल,अंशु सैनी, कनिष्क नेगी, संदीप आदि ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

हिन्दी English