हरिद्वार  : आज सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर ‘हरकी पैड़ी’ सहित सभी गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब…तस्वीरें देखिये

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : आज सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर हरिद्वार हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब…तस्वीरें देखिये

30 मई का दिन बेहद विशेष और महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सोमवती अमावस्या के साथ-साथ ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी है. ऐसे में इस दिन महासंयोग बन रहा है. इन तीनों के 1 साल पड़ने से ना केवल शनिदेव की कृपा होगी बल्कि महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होगा. ऐसा दुर्लभ संयोग 30 साल बाद बन रहा है. ऐसे में इन तीनों के शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि 30 मई के दिन महत्वपूर्ण शुभ मुहूर्त क्या है
वट सावित्री व्रत मुहूर्त-
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि प्रारंभ – 29 मई, दोपहर 02:54 मिनट से
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समापन – 30 मई, शाम 04:59 मिनट तक
वट सावित्री व्रत पूजा मुहूर्त – सुबह 07:12 बजे से
सोमवती अमावस्या की तिथि और शुभ मुहूर्त-

सोमवती अमावस्या की तिथि – 30 मई 2022 दिन सोमवार
अमावस्या तिथि आरंभ – 29 मई 2022 दोपहर 02:54 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त – 30 मई 2022 शाम 04:59 मिनट तक

ALSO READ:  शराब तस्करी एक आरोप में कैलाश गेट इलाके से कृष्ण मंडल गिरफ्तार

शनि जयंती शुभ मुहूर्त
शनि जयंती शुरुआती तिथि – 29 मई, 2022 दोपहर 2:54 मिनट
शनि जयंती समापन तिथि – 30 मई, 2022 शाम 4:59 मिनट

ALSO READ:  दिव्यांगजनों को देखते हुए मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचने के लिए सीएस राधा रतूड़ी के निर्देश पर भूतल से लिफ्ट की व्यवस्था

Pic Credit: Uttarakhand Police

नोट-यह इंटरनेट पर दी गयी सूचना पर आधारित है, इसकी पुष्टि नेशन वाणी नहीं करता है .

Related Articles

हिन्दी English