हरिद्वार : इस बार कुम्भ में VIP घाट उत्तराखंड का अपना होगा, जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार:  इस बार कुंभ के रूप में आयोजित हो रहे अर्धकुंभ में सीसीआर नं 2 के साथ ही वीआईपी घाट नं 2 भी अस्तित्व में आ जाएगा।यह उत्तराखंड का अपना वीआईपी घाट होगा। जिसपर स्नान के साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी किए जा सकेंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।यह प्रस्तावित घाट श्रद्धालुओं के लिए नया आकर्षण का केंद्र बनेगा, साथ ही इसमें बैठकर विश्वप्रसिद्ध हरकी पैड़ी की गंगा आरती का दिव्य व भव्य नजारा भी देखा जा सकेगा।
उत्तराखंड सिंचाई विभाग की ओर से तैयार किए गए इस प्रस्ताव के अनुसार, 84 मीटर लंबे इस घाट का निर्माण वर्तमान सीसीआर भवन व धनुष पुल के बीच गंगा  किनारे किया जाएगा। हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन ने इसे अर्धकुंभ के प्राथमिक कार्यों की सूची में सम्मिलित कर दिया है। साथ ही इसका प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर शासन को भेजा है। 1.82 करोड़ रुपये के इसके प्रस्ताव पर जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है।इस प्रस्तावित घाट  की सीढ़ियों पर बैठकर श्रद्धालु हरकी पैड़ी की विश्वविख्यात गंगा आरती को भी सीधे सामने से देख सकेंगे।कुंभ मेला प्रशासन ने सीसीआर और धनुष पुल के बीच यानि प्रस्तावित सीसीआर भवन-2 के ठीक पीछे हरकीपैड़ी की ओर प्रस्तावित इस नए घाट को वीआईपी घाट का नाम दिया है। यह घाट हरकी पैड़ी के सामने और यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट से थोड़े फासले पर बनेगा।अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता के अनुसार 1.82 करोड़ रुपए की लागत के इस घाट की लंबाई लगभग 84 मीटर होगी और इसे अर्धकुंभ 2027 से पहले श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि हरकी पैड़ी के ठीक सामने वीआईपी घाट पहले से स्थित है लेकिन यह यूपी के नियंत्रण में है। लेकिन अब अर्धकुंभ में उत्तराखंड सिंचाई को भी अपना वीआईपी घाट मिलने जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English