हरिद्वार : अल्मोड़ा निवासी युवक का शव बरामद किया SDRF और जलपुलिस ने, 3 मार्च को डूब गया था गंगा नदी में
हरिद्वार : परमार्थ घाट (सप्त ऋषि चौकी के अंतर्गत) पर तीन मार्च को नहाने के दौरान एक युवक नदी के बहाव में आकर डूब गया था. आज एसडीआरएफ ढालवाला वा हरिद्वार जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. परिजन भी घटना स्थल पर मौजूद थे. मृतक युवक का नाम है तनुज बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह, गाँव देव्याल थाना, भिकियासैण जिला अल्मोड़ा. युवक का शव आज एस डी आर एफ व जल पुलिस हरिद्वार ने नदी से बरामद कर लिया है, शव को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. परिजन भी मौके पर हैं.