हरिद्वार : स्कूल के शिक्षकों को मोबाइल फोन कक्षा में ले जाने की अनुमति नहीं, जिला प्रशासन के निर्देश

हरिद्वार : हरिद्वार जिला प्रशासन ने अच्छा फैसला किया है. हरिद्वार ज़िला प्रशासन के नए निर्देशों के बाद स्कूल शिक्षकों को मोबाइल फोन कक्षा में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हरिद्वार के DM विनय शंकर पाण्डेय ने बताया, “शिक्षक मोबाइल फोन स्कूल के प्रधानाचार्य को देंगे। यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में लागू होगा।” इससे पढ़ाई के दौरान कोई डिस्टर्बेंस नहीं हो पायेगा साथ ही फोकस हो कर शिक्षक और बच्चे शिक्षा दे और ले सकेंगे.