हरिद्वार : प्राची ने “इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप” में 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और कबड्डी प्रतियोगिया में द्वितीय स्थान हासिल किया
हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड की बेटी और शिव कला स्कूल, हरिद्वार की छात्रा प्राची ने “इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप” में 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और कबड्डी प्रतियोगिया में द्वितीय स्थान हासिल करके पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है. प्राची एक उभरती हुई खिलाड़ी हैं और उम्मीद है देश के लिए और पदक जीतेंगे आने वाले समय में.