जिला जेल से भागे थे दो कैदी…मदद करने वाले को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें -
  • पराधियों की मदद एवं साथ देना भी अपराध है, जिस जिस का नाम सामने आएगा जेल जाना तय: एसएसपी
हरिद्वार  : दिनांक 12.10.2024 को प्रभारी जिला जेल प्यारेलाल आर्य द्वारा 02 बंदी पंकज व रामकुमार जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हो जाने के संबंध में थाना सिडकुल पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।अभियुक्तों की तलाश में जुटी टीम द्वारा की जा रही पड़ताल में अभियुक्त सुनील पुत्र बालेश द्वारा उपरोक्त बंदियों के जेल से फरार होने की जानकारी होने के बावजूद भी उनको आश्रय देना प्रकाश में आया था।जिसपर कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा अभियुक्त सुनील पुत्र बालेश को दबोच कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –1-सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL थाना रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष है.

Related Articles

हिन्दी English