हरिद्वार पुलिस ने 2 भैंस चोर दबोचे…कब्जे से चुराई गई 03 भैंसे और चोरी में प्रयुक्त पिकअप बरामद
- कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से पशु चोर हलकान
हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा धनपुरा पथरी निवासी ग्रामीण की भैंसें चोरी होने के संबंध में चोरों की जल्द तलाश व भैंसों की बरामदगी करते हुए हरिद्वार पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाषगढ़ तिराहे से एक पिकअप में सवार 02 संदिग्धों को दबोचते हुए पिकअप में लदी धनपुरा से चोरी तीन भैंसें बरामद की। पीड़ितों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार जताया गया।
पकड़े गए आरोपित-
1- जावेद पुत्र अरलम निवासी ग्राम धापुल थाना बिहारीगढ
2- तालीब पुत्र जहूर निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार