हरिद्वार पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 6 गिरफ्त में
हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर सहारनपुर और हापुड़ उ0प्र0 निवासी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 500 रुपए के 451 नोट बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 02 मोटरसाइकिल, 02 लैपटॉप, 02 प्रिन्टर, 04 कटर सहित नकली नोट तैयार करने के अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं।
2