हरिद्वार: नेपाली मूल की नौकरानी ने मालिक दंपत्ति को दिया जहर, माल समेट हुई फरार

कितना सामान ले कर गयी हैं घर से अभी स्पष्ट नहीं है घर वालों से बात कर पता चलेगा

Ad
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार में एक ज्वेलर के घर में काम करने वाली  नौकरानी ने मालिक दंपत्ति के भोजन में ज़हर मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद वह घर से कीमती ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई। घटना के बाद से नौकरानी का कोई पता नहीं चल सका है।ज़हरीला भोजन खाने से दंपत्ति की हालत गंभीर हो गई है, और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है और नौकरानी की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।घटना आर्य नगर चौक स्थित एक सर्राफा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा के घर की है।एसपी सिटी पंकज गैरोला के मुताबिक,   घटना में शामिल दोनों महिलाएं अनीशा राय और उषा  मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले में जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। बताया  जा रहा है, चार दिन पहले ही दोनों को दिल्ली की  एक एजेंसी के मार्फ़त काम पर रखा गया था. पुलिस टीम दिल्ली भी भेजी गयी है.

Related Articles

हिन्दी English