हरिद्वार सांसद ने जीएसटी को बताया विकास का उपकरण, लाभ सबको मिलेगा

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • देश की तरक्की और पारदर्शिता में जीएसटी की भूमिका अहम, सांसद ने साझा किए दृष्टिकोण
डोईवाला ; पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जीएसटी से केवल व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कर प्रणाली को सरल बनाने से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।सांसद ने पत्रकारों से कहा कि देश की आर्थिक उन्नति इसी गति से रही तो जीएसटी और ज्यादा प्रभावशाली साबित होगी। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक तक इसका लाभ पहुंचे।उन्होंने बताया कि सरकार लगातार सुधार कर रही है ताकि जीएसटी अधिक सुगम, पारदर्शी और लाभकारी बन सके। सांसद ने सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि यह देश की विकास यात्रा में अहम योगदान देगा।

Related Articles

हिन्दी English