हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस 11 वांछितों को उठा लायी, लम्बे समय से थे फरार


- न्यायालय द्वारा जारी वारण्टों की तामील कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली नगर पुलिस की निरन्तर प्रभावी कार्यवाही
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण* में व *प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली नगर के कुशल नेत्तृव में वारंटों की शत प्रतिशत तामील व वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमे गठित कर आज दिनाँक 08-08–25 को फरार चल रहे वारंटी जिनकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी परंतु वारंटी शातिर किस्म के हैं । जो लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे , जिन्हें गठित टीमो द्वारा आज अलग-अलग स्थानो से *ग्यारह (11)वारन्टी* गिरफ्तार किया गाय वारण्टीयों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पता-
1. सन्दीप उर्फ सापू पुत्र जौनी निवासी के0एन0 फिलिंग स्टेशन के सामने झुग्गी झोपडी भूपतवाला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 127/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
2. राकेश पुत्र श्रीपाल निवासी विरला हाउस के सामने हरिद्वार उम्र 25 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 5948/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
3. मोहित पुत्र अतर सिंह निवासी रामगढ नई बस्ती खडखडी उम्र 27 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 460/24 व वाद संख्या 1452/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
4. ललित कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 44 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 955/24 धारा 83 पुलिस एक्ट ,
5. नीशू कुमार शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी जय माँ गंगा भोजनालय भीमगौडा खडखडी हरिद्वार उम्र 34 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या- 1360/24 व 1047/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम
6. दिनेश पुत्र सौदागर निवासी सिचाई विभाग कालोनी डाम कोटी मायापुर हरिद्वार उम्र 55 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 957/24 धारा 138 NI ACT,
7. राजू पुत्र हरिओम निवासी पण्डित दीनदयाल पार्किंग रोडीबेलवाला उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 24815/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम
8. दीपक शुक्ला पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी मारुती नन्दन ट्रेवल्स शिवमूर्ती गली कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 29 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 3601/22 धारा 323, 504, 506 भादवि
9. आशा पटेल पत्नी अशोक पटेल निवासी इन्द्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 50 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 606/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम
10. कविता चौहान पत्नी बाबू सिंह चौहान निवासी श्री सिंधी भोज भवन रेलवे स्टेशन ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 35 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 381/24 धारा 138 NI ACT
11. विकास चन्देरिया पुत्र गंगाशरण निवासी म0न0 45 शान्ति निवास ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 41 वर्ष
पुलिस टीम
1. रितेश शाह प्रभारी, निरीक्षक कोत0नगर हरिद्वार
2. निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला
3. उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
4. उ0नि0 आशीष नेगी
5. उ0नि0 चरण सिंह
6. उ0नि0 सुनील पन्त
7. का0 93 शिवानन्द
8. का0 166 जसविन्दर
9. का0 307 आनन्द तोमर
10. का0 831 कमल मेहरा