हरिद्वर: कैलाशानंद गिरि महाराज ने किया सम्मानित सुशीला सेमवाल को “राष्ट्र विभूति सम्मान” मिलने पर

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कैलाशानंद महाराज के हरिद्वार स्थित  आश्रम में राष्ट्र विभूति सम्मान मिलने पर सुशीला सेमवाल का पुष्प माला पटका पहनाकर सम्मान किया
  • अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष हैं तीर्थ नगरी ऋषिकेश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्त्ता  सुशीला सेमवाल
हरिद्वार/ऋषिकेश :  अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल को  निरंजनी अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने सम्मानित किया. जानकारी देते हुए सेमवाल के अनुसार,कुछ दिन पहले रूड़की के इमली खेडा में एक यूनिवर्सिटी में उन्हें  राष्ट्र विभूति सम्मान  से नवाजा गया था.  गुरूवार को  हरिद्वार में अनंत विभूषित पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उनके मुताबिक़, राष्ट्र विभूति सम्मान मिलने पर मुझे पूज्य महाराज जी के द्वारा पुष्प माला से सम्मानित किया गया और यह   सम्मान मुझे गुरुजनों के आशीर्वाद से मिला है.  मैं समाज में जनहित के कार्यों में हमेशा अपनी  अग्रणी भूमिका निभाताी हूँ. समाज में हमेशा मेरे लिए चुनौतीपूर्ण कार्य रहे हैं. जल, जंगल और  ज़मीन पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया है और कर रही हूँ. मेरा जीवन संघर्ष का रहा है.  मैंने महिला सशक्तिकरण, अपनी संस्कृति सभ्यता के लिए निरंतर समाज में महिलाओं के लिए प्रेरणादायक कार्य करने की कोशिश की है. मैं,  अपने पहाड़ की संस्कृति सभ्यता का सम्मान करती हूँ. गुरुजनों का आशीर्वाद हमेशा मेरे जीवन में हमेशा मिलता रहे. यही कामना करती हूँ.  उन्हूने बताया महाराज श्री ने श्री ब्रह्मपुरी आश्रम में आगामी गुरु जी का जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम हेतु आने की भी हामी भरी है.

Related Articles

हिन्दी English