हरिद्वार : राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में हरेला पर्व मनाया गया
हरिद्वार : राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी,हरिद्वार में शुक्रवार को हरेला सप्ताह के अंतर्गत पौधा रोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही हमारी परंपरा प्रकृति के संरक्षण करने की रही है तथा वृक्षो, नदियो, पत्थरों की पूजा देवी देवताओं के रूप में करते रहे हैं। डॉक्टर गुप्ता ने इस अवसर पर पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया। महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्रध्यापक डॉ सतेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व की बधाई देते हुए छात्रों को घर पर भी पौधा रोपण करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ राज नैथानी, डॉ रितिका, राजेश डबराल, कुलदीप के साथ-साथ महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं हिमानीं,पिंकी,आरती,सत्यम, शुभम,मोनिका,रूपा, पार्वती, सोनू, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रणजीत कुमार ने किया।