ऋषिकेश : संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी

इस दौरान ऋषिकेश की नि. महापौर अनिता ममगाईं और जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा भी रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  रविवार को संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी  और हरिद्वार प्रय्ताशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत. गंगा किनारे महामंडलेश्वर संत श्री ईश्वर दास जी के आश्रम में संतों से  भेंट कर  आशीर्वाद  लिया l  महामंडलेश्रवर   दयाराम दास जी महाराज भी इस अवसर पर मौजूद थे.

इस अवसर पर स्वामी दयाराम दास महाराज  कहा कि सभी को अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख दिखाई देनी चाहिए यानी कि आपको सिर्फ कमल का फूल दिखाई देना चाहिए और उसे पर ही वोट देना हैसंतों से मुलाकात के दौरान  त्रिवेंद्र सिंह  रावत  ने कहा कि भारत भूमि संतों की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है.  हम ऋषिकेश जैसी ऋषियों की भूमि पर संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं. तो हर कार्य का मंगल होना स्वाभाविक है. उन्होंने  कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी  ने सदैव  साधु संतों  का सम्मान  किया है. इसलिए आज  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के  लिये  आप  सभी का सहयोग और आशीर्वाद   अति महत्वपूर्ण है.इस अवसर  पर पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी, नि महापौर अनिता ममगाईं,  जिलाध्यक्ष  रवीन्द्र  राणा ,महामंत्री  दीपक  धमीजा, मनोज ध्यानी, जयंत शर्मा,  कपिल गुप्ता ,पंकज शर्मा, सहित साधु संत  एवं भाजपा कार्य कर्ता  उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English