हरिद्वार : व्यवस्था और दया…ये भी पुलिस का कर्म है जो तस्वीरों में कैद हो गया, तारीफ तो बनती है…तस्वीरें देखिये

SHO मंगलौर अपने साथियों के साथ मदद को आये गौ माता की

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : मित्र पुलिस का शानदार काम. आध्यात्मिक भाषा में कहें तो पुण्य का काम किया है. हर नगरी हरिद्वार में. व्यवस्था और दया, हरिद्वार पुलिस का ये कारनामा जनता को लगा दिल जीतने वाला है. इसमें कोई शक नहीं है. घटना ज्यादा पुरानी नही बल्कि गुरूवार दोपहर की है। त्योहार भी बदस्तूर जारी है तो SHO मंगलौर अपने साथियों के साथ राजमार्ग से निकल रहे थे कि उन्हे अचेत अवस्था मे गौ माता दिखी। राजमार्ग पर अचेत पड़ी गौ माता को देख स्पष्ट परिलक्षित हो रहा था कि किसी वाहन से टकरा कर ये बेसुध पड़ी हैं। अन्याय के खिलाफ कठोरता से खड़े होने वाले अमर चंद शर्मा ने आनन फानन मे अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर गाय जिसके मुंह से खून निकल रहा था को साथियों के सहयोग से बमुश्किल उठाकर सड़क किनारे पेड़ की छाया में ले जाया गया।घायल गाय को एसएचओ द्वारा अन्य सभी की मदद से पानी पिलाकर सड़क किनारे बैठाकर गौ माता के नाक, मुंह पर कपड़े की मदद से खून साफ कर उस बेजुबान पशु को राहत पहुंचाई। तारीफ !

ALSO READ:  उत्त्तराखण्ड में नए भू कानून पर कैबिनेट की मुहर लगी

Related Articles

हिन्दी English