हरिद्वार : ATS की सरकारी 9MM पिस्टल गायब ASI के पास से, FIR दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • तीन हथियार  लेकर रुद्रपुर पोस्ट से हरिद्वार पहुंचे ASI. आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) के प्लाटून  कमांडर ने दर्ज कराई FIR 

हरिद्वार :ATS की एक  सरकारी 9 MM पिस्टल गायब होने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. हथियार गायब होना गंभीर मामला माना जाता है. ऐसे में लापरवाही पर सवाल उठे हैं. उधम सिंह नगर के रुद्रपुर  से हरिद्वार पहुंचे ATS (आतंकवाद निरोधी दस्ता) के दरोगा के पास से पिस्टल गायब हो गयी. देर रात मामले में रानी पुर कोतवाली FIR दर्ज हुई है. पुलिस टीम अब छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार,नैनीताल ATS में तैनात,  ASI प्रकाश सिंह अपने निजी वाहन से तीन सरकारी शस्त्र लेकर हरिद्वार ATS HQ पहुंचे थे. बताया  जा रहा है,  रास्ते में र्पकाश सिंह कई जगहों पर रुके. जब हथियार जमा कराने लगे तो एक 9MM पिस्टल गायब मिली. मामले की सूचना अपनी उच्च अधिकारियों को दी. मामले सामने आने के बाद, प्लाटून कमानदार अमित सिंह की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली में FIR दर्ज हुई है. आपको बेहद उन्नत तकनीकी की पिस्टल मानी जाती है 9MM. रानीपुर कोतवाली एक SSI नितिन चौहान के मुताबिक़, चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English