हरिद्वार : दूधिया वन चित्रकूट घाट हरिद्वार सप्तऋषि में हरियाणा से आया व्यक्ति नहाने के दौरान डूब गया, SDRF जुटी सर्च अभियान में

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार:  दूधिया बन चित्रकूट घाट हरिद्वार, सप्तऋषि इलाके में  हरियाणा से आया व्यक्ति नहाने के दौरान डूब गया.  व्यक्ति अपने अन्य 2 दोस्तों के साथ आया था. मंगलवार से ही एस डी आर एफ टीम वा जल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है.  परिजन भी  हरियाणा से  आ कर घटना स्थल  पर पहुंच चुके है, टीम द्वारा सभी उपकरणों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.  डूबने वाला व्यक्ति का नाम है नरवीर s/o  हुक्कम सिंह आयु- 38 गांव- अलदोका नूंह मेवात हरियाणा. नरवीर अपने 2दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था.  SDRF कविन्द्र  सजवाण के मुताबिक़, ऋषिकेश से हरिद्वार तक गंगा नदी में पूर्व में डूबे व्यक्तियों का सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

Related Articles

हिन्दी English