हरिद्वार : 40वीं वाहिनी पीएसी में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित, सीधा प्रसारण गूगल मीट के माध्यम से भी हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • आधुनिक तकनीकी का सहारा लेते हुए सीधा प्रसारण गूगल मीट के माध्यम से हुआ 
  • यह पहल सेनानायक  तृप्ति भट्ट (IPS)  के निर्देशन में संपन्न हुई
हरिद्वार :  गुरुवार को  दिनांक 25 सितम्बर 2025 को #40वीं वाहिनी #पीएसी #मुख्यालय में उत्तराखंड शासन के निर्देशों के तहत #`सेवा #पखवाड़ा` के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय में #योग सत्र से हुई, जिसमें उपस्थित समस्त #अधिकारी और #कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए इस योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गूगल मीट के माध्यम से किया गया, ताकि विभिन्न पोस्टों पर तैनात जवान भी इसका लाभ उठा सकें। यह पहल #सेनानायक  #तृप्ति #भट्ट [आईपीएस] के निर्देशन में संपन्न हुई।इसके उपरांत जवानों द्वारा वाहिनी परेड़ ग्राउण्ड की साफ-सफाई की गई।कार्यक्रम में शिविरपाल  आदेश कुमार, दलनायक  कमल सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक  मंगल सिंह, पीसी  वीरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English