ABVP हरिद्वार का 2 दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग 8 व 9 अक्टूबर को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न

ख़बर शेयर करें -
  • हरिद्वार जिले के 7 नगर इकाइयों  से कार्यकर्ताओं  ने हिस्सा लिया
  • दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग 8 व 9 अक्टूबर को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ
हरिद्वार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग 8 व 9 अक्टूबर को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ | जिसमें हरिद्वार जिले के 7 नगर इकाइयों  से कार्यकर्ताओं  ने हिस्सा लिया | जिला अभ्यास वर्ग का उद्घाटन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी,विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज तथा जिला प्रमुख डॉक्टर राहुल द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया | अभ्यास वर्ग में परिषद से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जिसमें परिषद की सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति,इतिहास व विकास, परिसर कार्य,आचार पद्धति एवं परंपराएं तथा आयाम कार्य आदि सत्रों में विस्तृत रूप से कार्यकर्ता के समक्ष विषय रखा गया |पहले दिन के पहला सत्र में  विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने परिषद की सैद्धांतिक भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उसके तत्पश्चात प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल ने अभाविप की कार्य पद्धति के बारे में अवगत कराया | साथ में अभाविप के इतिहास विकास पर सत्र रहा । दूसरे दिन के सत्र में  विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज द्वारा जिला अभ्यास वर्ग मे छात्र-छात्राओं को परिसर कार्यों से अवगत कराया | तत्पश्चात  मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार विभाग प्रचारक चिरंजीव ने परिषद की अचार पद्धति एवं परंपराओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया | तथा जिला प्रमुख राहुल ठाकुर द्वारा कार्यकर्ताओं को आयाम कार्य पर उद्बोधन दिया से अंतिम में समारोप सत्र के साथ कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । जिला अभ्यास वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ता सूर्यप्रताप, आशीष पंवार, आशु मलिक,तुषार,उदय, आर्यन नामदेव, सीमा यादव, तनुज पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English