हरिद्वार :ऑपरेशन कालनेमि के तहत १२ ढोंगी बाबा पकड़े गये

- कोतवाली गंगनहर का है मामला. SSP हरिद्वार के नेतृत्व में ढोंगी बाबाओं पर “ऑपरेशन कालनेमि” का प्रहार लगातार जारी
- गंगनहर किनारे तथा रेलवे स्टेशन के आस पास बाबाओं के भेष में घूम रहे कालनेमियो को गंगनहर पुलिस ने दबोचा
- कार्यवाही के दौरान 12 बहरूपियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही
- हरिद्वार पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा
हरिद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा धर्म के बहरूपियों के विरुद्ध चलाया जा रहे कालनेमि अभियान को SSP हरिद्वार के निर्देशन में लगातार कड़ी कार्रवाई किये जाने हेतु समस्त को निर्देशित किया गया है।गंगनहर किनारे तथा रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ व्यक्ति बाबाओं का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और छल-कपट द्वारा श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। ये लोग भीड़ इकट्ठी कर कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित कर रहे थे।कोतवाली गंगनहर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गश्त एवं चैकिंग के दौरान कुल 12 बहरूपी बाबाओं को हिरासत में लिया, जिन्हें धारा 172(2) BNSS के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बेनक़ाब किया गया। यह कार्रवाई हरिद्वार को ढोंग व धोखाधड़ी से मुक्त रखने के लिए पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
नाम पता कालनेमि-
1. कुरिया पुत्र जम्मल मूल निवासी सकरपुर मेधा, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 50 वर्ष
2. शाहनवाज पुत्र शरीफ मोहल्ला सिरादान, कुतुबशेर (सहारनपुर), हाल कलियर, उम्र 50 वर्ष
3. दीन मोहम्मद पुत्र जरीफ महमूदपुर, सिविल लाइन रूड़की, हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 58 वर्ष
4. जगपाल पुत्र खुशराम दबधबा सरधाना मेरठ, हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 65 वर्ष
5. मेहराबान सिंह पुत्र गंगाराम बजरंग नगर, इंदौर, हाल मलकपुर चुंगी रूड़की, उम्र 65 वर्ष
6. मांगेराम पुत्र स्वराज सिंह तुगलपुर कम्हेडा, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर), हाल मलकपुर चुंगी, उम्र 50 वर्ष
7. चेतराम पुत्र खेदूराम थलमला, बेमेतरा (छत्तीसगढ़), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 40 वर्ष
8. अब्दुल पुत्र गफ्फार हरौडा, गागलहेड़ी (सहारनपुर), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 50 वर्ष
9. लाल मोहम्मद पुत्र बसीर अहमद दोईली, नई मंडी (बुलंदशहर), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 70 वर्ष
10. अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह कुतुबशेर (सहारनपुर), हाल— नया पुल रूड़की, उम्र 48 वर्ष
11. सुहैल पुत्र सलीम लक्सर (हरिद्वार), हाल नया पुल रूड़की, उम्र 42 वर्ष
12. गणेश बाबा पुत्र माधोराव सदर बाजार (नागपुर, महाराष्ट्र), हाल दुर्गा चौक, नेहरू स्टेडियम रूड़की, उम्र 70 वर्ष
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार
3. उप निरीक्षक नवीन कुमार
4. हेड कांस्टेबल अरविंद
5. कांस्टेबल प्रभाकर



