ऋषिकेश: रायवाला के गौहरी माफी के होटेलियर हरि सिंह भी यूक्रेन में फंसे, परिजन चिंतित

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश । रायवाला इलाके के गोहरी माफी गांव के हरि सिंह भी युद्ध ग्रस्त देश यूक्रेन में फंस गए हैं। हरि वहां पर होटल की नौकरी करते हैं ऐसे में रायवाला में उनके परिजन चिंतित हैं.आज सुबह ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने उनसे संपर्क किया था उन्होंने बताया कि अभी वहां सुबह हुई है और उनके घर के थोड़ी दूर तीन मिसाइलें दागी गई। रूस के द्वारा यूक्रेन में बमबारी जारी है।

ALSO READ:  उत्तराखण्ड के परिपेक्ष में  भारतीय दूतावास ताशकंद में आयोजित हुआ, व्यापार निवेश तथा पर्यटन संवर्द्धन से संबंधित कार्यक्रम, CM ने बर्चुवली किया कार्यक्रम को संबोधित

उनके साथ तीन-चार भारतीय होटल कर्मी भी हैं। हालांकि सभी भारतीय  सुरक्षित है। लगभग 10,000 के आसपास भारतीय वहां पर यानी यूक्रेन में है जिसमें छात्र और नौकरीपेशा दोनों तरह के लोग हैं।लगभग, इनमें से 500 से 600 करीब छात्र हैं कुछ भारत आ चुके हैं, काफी संख्या में अभी वहीं फंसे हुए है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। वही ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल और हरि सिंह के परिजन लगातार उनके संपर्क में है. दिल्ली में भारत सरकार भी लगातार भारतीयों के सुरक्षित लौटने का इंतजाम कर रही है. कल शाम प्रधानमंत्री मोदी ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर वार्ता की थी। रूस-भारत की दोस्ती काफी पुरानी है, ऐसे में उम्मीद है रूस भारतीयों को कोई नुकसान वहां पर नहीं पहुंचाएगा। लेकिन युद्ध ग्रस्त हालातों में चिंतित होना हर किसी का स्वाभाविक है।

ALSO READ:  कनिष्ठ अभियन्ता महात्मा गांधी नरेगा विकास खण्ड कीर्तिनगर सुरेंद्र सिंह की सेवाएं समाप्त

“नेशनल वाणी” आप तक हर संभव खबर पहुंचा रहा है यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर।

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English