दिल्ली। हरक सिंह के मांफीनामा के बाद है हुई एंट्री कांग्रेस में, देखिये मांफीनामा।

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। हरक सिंह रावत की कांग्रेस में तो एंट्री हो गयी लेकिन मांफीनामा के बाद। मांफीनामा पहले वायरल हो गया एंट्री बाद में हुई। राजनीति क्या-क्या नहीं करवाती है, हरक सिंह रावत जैसे नेता को मांफीनामा देना पड़ रहा है। अंदाजा लगा सकते हैं हालात क्या हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एंट्री दे कर देर सबेर हरक सिंह का मान तो रख लिया लेकिन मांफीनामा भी ले लिया। लेकिन जनता जनार्दन भी देख रही है।जिसका सर्वोच्च फैसला होता है लोकतंत्र में। वह देखने वाली बात होगी। इसलिए कहते हैं राजनीति में मनमर्जी नहीं बल्कि शांत व सौम्यता जैसे अंदरूनी गुण आपको लंबी रेस का घोड़ा बनाते हैं।

ALSO READ:  ऋषिकेश में "बसंत उत्सव" का ध्वजारोहण से हुआ शानदार आगाज

वायरल हो रहे मांफीनामा की कॉपी-

Related Articles

हिन्दी English