हल्द्वानी : बिना नंबर प्लेट स्कूटी से 89 नशीले इंजेक्शन और काठगोदाम में अवैध शराब बरामद, २ गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
हल्द्वानी :  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही –वनभूलपुरा में बिना नंबर प्लेट स्कूटी से 89 नशीले इंजेक्शन और काठगोदाम में अवैध शराब बरामद हुए हैं.
1. बनभूलपुरा पुलिस की कार्यवाही
अभियुक्त रिजवान मियां पुत्र राशिद मियां निवासी रईस हलवाई के पास मोहम्मदी मस्जिद, इन्द्रा नगर, बनभूलपुरा को यात्री शेड गोला बाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से एक बिना नंबर की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर अवैध रूप से मादक इंजेक्शन परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
कुल- 89 नशीले इंजेक्शन
2. काठगोदाम पुलिस की कार्यवाही
अभियुक्त अजय सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी पश्चिमी खेड़ा, गोलापार को स्टेडियम गोलापार से लगभग 60 मीटर आगे गोलापुल की ओर से 52 मसालेदार टेट्रा पाउच देसी शराब (संतरा ब्रांड) के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

हिन्दी English