हल्द्वानी : अधिवक्ताओं पर हुए हमले की अधिवक्ता परिषद के द्वारा की गयी निन्दा, की मांग अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करे सरकार

हल्द्वानी : शुक्रवार को एक दिन पहले अधिवक्ताओं पर हुए हमले की अधिवक्ता परिषद के द्वारा निन्दा की गई और समाज में फैल रही नशे की बुराई के लिए अभियान चलाने की बात कही। साथ ही शुक्रवार को वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया.
अधिवक्ता परिषद की बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य कुवँर नृपेंद्र सिह रौतेला ने इसे शर्मनाक घटना बताया ओर अपराधियो के बडते हौसले पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की. रौतेला ने कहा कि इसे किसी भी स्थिती में इसे क्षमा योग्य नहीं कहा जा सकता है। हल्द्वानी ईकाई के सयोजक ललित मोहन जोशी ने कहा कि हल्द्वानी में आए दिन हो रही एसी घटनाओ के लिए पुलिस को आपराधिक प्रवृत्ती के लोगो को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाना चाहिए तथा आम नागरिक सुरक्षित रहे इसका ख्याल रखना चाहिए।अधिवक्ता श्री चन्दन सिंह मेहता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से समाज में गलत संदेश जाएगा । क्यो कि अधिवक्ता न्याय पालिका का महत्वपूर्ण अंग हैं।
पियूष तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करता है सरकार को चाहिए कि वो अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए गम्भीरता से कार्य करे और जल्द से जल्द एक्ट को लागू करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।बैठक में बोलते हुए संजय मेलकानी ने कहा कि हमे सही दिशा में समाज को ले जाने के लिए न्याय पालिका के अधिकारी अधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।अधिवक्ता मोहित मैनाली द्वारा कहा कि एसी घटनाओं को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोहन रौतेला ने कहा कि हमें पुलिस-प्रशासन से मिलकर इस संबध में कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया जाना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनो में पुलिस-प्रशासन से इस संबध में अभियान चला कर कार्यवाही करने हेतु प्रत्यावेदन दिया जाएगा ।
हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा की है। उधर शुक्रवार को पुलिस ने अधिवक्ताओं से मारपीट के आरोपियों बैलाजली लॉज निवासी सुमित बिष्ट और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार ने बताया कि इस मामले में निर्णय लिया गया है कि मारपीट के आरोपियों की कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा।




