हल्द्वानी : खेल मंत्री रेखा आर्य ने गोलापार स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का किया निरिक्षण

ख़बर शेयर करें -
हल्द्वानी : खेलमंत्री रेखा आर्य पहुंची गोलापार स्थित स्टेडियम में. यहाँ पर मानसखंड खेल परिसर में बन रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का मंत्री ने  निरीक्षण किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा,  आज हल्द्वानी गौलापार में मानसखंड खेल परिसर में बन रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया।स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह में लोकार्पण के बाद यह विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।निश्चित रूप से इस स्टेडियम के बनने के बाद क्षेत्र के हॉकी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल भूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

हिन्दी English