हल्द्वानी : रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने २१ उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी : SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी की सख्त हिदायत—कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी कोई ढिलाई. 121 लोगों पर उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार किये गए हैं. ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान—दंगा भड़काने का इरादा हुआ तो सीधे जाएंगे सलाखों के पीछे. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र—“भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर होगी कड़ाई से कार्यवाही. शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस—चिन्हीकरण जारी, एक्शन लगातार. सोशल मीडिया में भी पुलिस की पैनी नजर.नैनीताल पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



