हल्द्वानी : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने भेंट की सांसद अजय भट्ट से




हल्द्वानी : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में नैनीताल से भाजपा के लोकसभा सांसद अजय भट्ट से उनके आवास पर मिलने पहुंची नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल. इस अवसर पर उनके साथ उनके पति आनंद सिंह दर्मवाल भी थे. मुलाकात के दौरान, भट्ट का पुष्प गुच्छ और पहना कर स्वागत सम्मान किया. वहीँ भट्ट ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी जीत पर. आपको बता दें, इस पर उनका चुनाव काफी चर्चा में आ गया था. आंखिर में जीत भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल की हुई. उनके पति आनंद सिंह दर्मवाल भी पूर्व उपाध्यक्ष आनंद सिंह दर्मवाल रह चुके हैं. हल्द्वानी ग्रामीण इलाके में उनकी लोगों के बीच काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है. मुलाकात के बाद अजय भट्ट ने कहा, “ शुक्रवार को हल्द्वानी बच्ची नगर स्थित आवास पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल जी ने भेंट की.इस अवसर पर उन्हें नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।”