हल्द्वानी : सन 2000 में मैंने और मोदी जी ने 7 दिनों तक चार धामों की यात्रा की, मैं धन्य हुआ : मनोहर लाल खट्टर, डॉक्टर रौतेला भी रहे मौजूद
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थीम सांग भी लांच किया
हल्द्वानी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने प्रवास में देवभूमि उत्तराखण्ड में हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खट्टर ने हल्द्वानी में कहा उत्तराखंड देवभूमि है यहां बारबार आने को मन करता है। अटल जी की सरकार ने विजन दिया और मोदी जी उसे पूरा करवा रहे है। उत्तराखंड अटल जी बनाया उन्होंने यहां आर्थिक पैकेज भी दिया| 2014 मोदी जी आये तब से उत्तराखंड को संवार रहे हैं.
मोदी जी प्रयोगधर्मी है और उत्तराखंड से प्रेम भी करते है. 2000 में मैंने और मोदी जी ने 7 दिनों तक चार धामो की उत्तराखंड की यात्रा कि, मैं धन्य हुआ। मोदी कहते है पहाड़ के लोग सीधे सरल होते है, उन्होंने यहां की चिंता की, श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की चिंता जैसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कि ऐसी किसी प्रधानमंत्री ने नही की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी से प्रत्याशी और जनता के प्रिय नेता डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला भी उनके साथ मंच पर मौजूद थे. इस दौरान पंजाबी समाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का परम्परागत कुर्ला पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और सम्मान किया गया.
हल्द्वानी कि जनता के सामने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांधी जी ने कहा था आज़ादी के बाद कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। 1975 तक हमने इस कांग्रेस को बर्दाश्त किया, उसके बाद जनता को अपनी ताकत का पता चला और बदलाव शुरू हुआ। मनमोहन सिंह अपनी बुद्धि से नही रिमोर्ट से चलते थे. हल्द्वानी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला चुनाव लड़ रहे हैं. जो वर्तमान में मेयर भी हैं हल्द्वानी नगर निगम के.