हल्द्वानी : काठगोदाम के वार्ड 8 में मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिह रौतेला द्वारा चिल्ड्रन्स पार्क का किया गया लोकार्पण
दो महत्वपूर्ण मांगें लोगों की पूरी हुई क्षेत्र में सीवर लाइन का काम भी शुरू हो चुका है : महापौर डा. जोगेंद्र पाल सिह रौतेला
हल्द्वानी : नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 8 में बुधवार का दिन बच्चों के लिए खुश खबरी ले कर आया. वार्ड संख्या 8 में हल्द्वानी के महापौर डा. जोगेंद्र पाल सिह रौतेला द्वारा स्थानीय पार्षद रवि वाल्मिकी की मौजूदगी में चिल्ड्रन्स पार्क का लोकार्पण किया गया. बारिश की रिम झिम बूंदों के तले पार्क का श्रीगणेश हुआ है.
वीडियो में देखिये लोकार्पण करते हुए मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और उनका सूक्ष्म सम्बोधन-
कुल 18.43 लाख की लागत से बन कर तैयार इस पार्क में बच्चों के लिए अनेक झूले एवं खेल उपकरण स्थापित किये गये हैं. इससे बच्चो के सर्वांगीण विकास में सहयोग होगा। स्थानीय बच्चे यहाँ पर खेल कूद गतिविधियां कर सकते हैं और पार्क में काफी जगह है. उचित दूरी पर झूले वगैरह लगाए हैं. सबसे बड़ी बात टाइल्स लगाईं हैं फर्स में कहीं पर मिटटी नहीं लगेगी. वहीँ जैसे ही गेट खुला पार्क का बच्चों का ख़ुशी देखने लायक थी. वहीँ इस दौरान मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया क्षेत्र में सीवर लाइन का काम भी शुरू हो चुका है, कल से मंगलबार से खुदाई एक तरफ से शुरू हो चुकी है. कुछ समय बाद इस तरफ से भी हो जाएगी. उन्होंने कहा दोनों काम महत्वपूर्ण थे दोनों शुरू हो चुके हैं वार्ड में.
वहीँ इस दौरान कार्यक्रम में जगदीश तिवारी, किशोर जोशी समेत अनेक स्थानीय महिलायें, बच्चे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.