हल्द्वानी : 2017 में भाजपा में अब 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गयी भाजपा की स्टार प्रचारक अभिनेत्री रिमी सेन,हरीश रावत ने करवाया शामिल

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन सोमवार को कांग्रेस में शमी हो गयी. रिमी सेन ने ऐक्टिंग छोड़ कर पॉलिटिक्स में एंट्री की थी. 2017 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी. लेकिन 2022 आते आते वह कांग्रेस में शामिल हो गयी. पहले भारतीय जनता पार्टी अच्छी लग रही थी और अब कांग्रेस भा गयी.

एक्ट्रेस रिमी सेन उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं ये जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है।हरीश रावत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो रिमी सेन का है। इस वीडियो में रिमी सेन हरीश रावत के साथ दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के साथ हरीश रावत ने लिखा, ‘भारतीय फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं, परिवर्तन को हवा देने के लिए, परिवर्तन को गति देने के लिए रिमी सेन जी उत्तराखंड पधारी हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हुए बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है।’रिमी सेन ने साल 2017 में बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। वह बीजेपी की स्टार प्रचारक भी थीं। लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद रिमी सेन ने कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है। इस दौरान रिमी सेन ने जनता से हरीश रावत को जिताने की अपील भी की। रिमी इस दौरान लालकुवां से चुनाव लड़ रहे हरीश रावत के लिए प्रचार करती नजर आएँगी.

ALSO READ:  CM धामी ने दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में प्रतिभाग किया

रिमी सेन के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वह ‘गोलमाल’, ‘हंगामा’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘धूम 2’, ‘फिर हेरा-पेरी’ जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में रिमी सेन की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया। हालांकि, वह लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। रिमी का जन्म कोलकाता में हुआ है.

ALSO READ:  काशीपुर : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किया 110.56 करोड़ की लागत से 19 विकास कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English