हल्द्वानी : भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने किया नामांकन, बोले नई योजनाओं को अमली जामा पहना कर हल्द्वानी को एक आदर्श शहर बनाएंगे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने आज नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी नीक बार फिर से वर्तमान मेयर को टिकट दे कर उन पर भरोसा जताया है. गुरुबार को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे और नामांकन किया. रौतेला ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया कहा उन पर भरोसा जताया और टिकट दिया. उन्होंने कहा जीत हमारी होगी. हल्द्वानी में और प्रदेश भाजपा जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. रौतेला इस दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में शांत अंदाज में दिखे. कंधे पर भगवा पटखा डाल कर नामांकन करने पहुंचे.

आपको बता दें रौतेला अभी वर्तमान में हल्द्वानी नगर निगम के मेयर हैं. लगातार दो बार मेयर के चुनावों में जीत हासिल की है उन्होंने. 2017 के विधानसभा चुनाव में रौतेला ने स्व. इंदिरा हृदयेश को कड़ी टक्कर दी थी. कुछ ही वोटों से पीछे रह गए थे. उसके बाद हल्द्वानी से उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए गाइड लाइन्स और कोविड गाइड लाइंस को फोलो करते हुए इस बार नामांकन सामान्य तरीके से किया गया. रौतेला ने आरओ ऋचा सिंह को नामांकन सौंपा। पत्रकारों से बातचीत में जोगिंदर रौतेला ने कहा कि हम 2000 करोड़ रुपए से हल्द्वानी को संवारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा 25 सालों से काम कर रहा हूं, जनता मेरे बारे में सब जानती है।उन्होंने कहा वे जनता के विशवास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

ALSO READ:  दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासियों द्वारा राज्य में गांवों को गोद में दिखाया जा रहा अभूतपूर्व उत्साह

बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छी सड़कों पर काम करना मेरा खास फोकस रहेगा. ताकि शहर अच्छा दिखे और लोगों को कोई परेशानी न हो. लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे उस पर योजना बनायी जायेगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार ने काफी काम किया है. ऐसे में हल्द्वानी शहर में विकास कार्य हो रहे हैं. आगे हल्द्वानी को और अच्छा शहर बनाने को लेकर हम खास योजना बनाएंगे जिस पर काम किया जायेगा.

ALSO READ:  ग्रामीण इलाके में काफी हद तक "सड़कों की हालत" परिणाम तय करेगी इस बार ऋषिकेश में

हलद्वानी विधानसभा चुनाव परिणाम (2017)

उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन
इंदिरा हृदयेश का‍ँग्रेस विजेता 43,786 46.49% 6,557
डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला भाजपा दूसरे स्थान पर 37,229 39.53%
Shoeb Ahmed सपा 3rd 10,337 10.98%
Shakeel Ahmad बसपा 4th 1,324 1.41%
None Of The Above नोटा 5th 655 0.70%
Bhuwan Chandra Joshi यूकेकेडी 6th 268 0.28%
Lalit Mohan Joshi एसएचएस 7th 226 0.24%
Vinod Kumar Sharma स्वतंत्र 8th 201 0.21%
Tofik Ahmad स्वतंत्र 9th 156 0.17%

हलद्वानी अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम

साल
उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन
2017
इंदिरा हृदयेश का‍ँग्रेस विजेता 43,786 46.49% 6,557
डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला भाजपा दूसरे स्थान पर 37,229 39.53%
2012
इंदिरा हृदयेश का‍ँग्रेस विजेता 42,627 53% 23,583
रेणु अधिकारी भाजपा दूसरे स्थान पर 19,044 24%
2007
बंसीधर भगत भाजपा विजेता 39,248 36% 4,235
इंदिरा हृदयेश का‍ँग्रेस दूसरे स्थान पर 35,013 32%
2002
इंदिरा हृदयेश का‍ँग्रेस विजेता 23,327 38% 3,058
बंसीधर भगत भाजपा दूसरे स्थान पर 20,269 33%

Related Articles

हिन्दी English