हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने आज नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी नीक बार फिर से वर्तमान मेयर को टिकट दे कर उन पर भरोसा जताया है. गुरुबार को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे और नामांकन किया. रौतेला ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया कहा उन पर भरोसा जताया और टिकट दिया. उन्होंने कहा जीत हमारी होगी. हल्द्वानी में और प्रदेश भाजपा जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. रौतेला इस दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में शांत अंदाज में दिखे. कंधे पर भगवा पटखा डाल कर नामांकन करने पहुंचे.
आपको बता दें रौतेला अभी वर्तमान में हल्द्वानी नगर निगम के मेयर हैं. लगातार दो बार मेयर के चुनावों में जीत हासिल की है उन्होंने. 2017 के विधानसभा चुनाव में रौतेला ने स्व. इंदिरा हृदयेश को कड़ी टक्कर दी थी. कुछ ही वोटों से पीछे रह गए थे. उसके बाद हल्द्वानी से उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए गाइड लाइन्स और कोविड गाइड लाइंस को फोलो करते हुए इस बार नामांकन सामान्य तरीके से किया गया. रौतेला ने आरओ ऋचा सिंह को नामांकन सौंपा। पत्रकारों से बातचीत में जोगिंदर रौतेला ने कहा कि हम 2000 करोड़ रुपए से हल्द्वानी को संवारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा 25 सालों से काम कर रहा हूं, जनता मेरे बारे में सब जानती है।उन्होंने कहा वे जनता के विशवास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छी सड़कों पर काम करना मेरा खास फोकस रहेगा. ताकि शहर अच्छा दिखे और लोगों को कोई परेशानी न हो. लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे उस पर योजना बनायी जायेगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार ने काफी काम किया है. ऐसे में हल्द्वानी शहर में विकास कार्य हो रहे हैं. आगे हल्द्वानी को और अच्छा शहर बनाने को लेकर हम खास योजना बनाएंगे जिस पर काम किया जायेगा.