हल्द्वानी : जहर गटक लिया 8 माह की गर्भवती ने, मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : मामला बनभूलपुरा का है. 25 वर्ष की आठ महीने की गर्भवती महिला ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतका का नाम कौसर जहाँ है.

ALSO READ:  अनिल बलूनी ने पौड़ी में इगास महोत्सव का किया शुभारम्भ

कोतवाली पुलिस के अनुसार नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी कौसर जहां पत्रनी मो. युनुश ने सोमवार सुबह घर पर ही अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया. परिजन जिसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती भी थी. उसकी तीन अन्य छोटी बेटियां भी हैं. सब इंस्पेक्टर विकास रावत ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में फिलहाल उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है.

Related Articles

हिन्दी English