सप्तऋषि घाट हरिद्वार में गंगा नदी में डूबा गुरुग्राम का ब्यक्ति, SDRF जुटी सर्च में
हरिद्वार : परमार्थ घाट , सप्त ऋषि चौकी कोतवाली हरिद्वार के अंतर्गत एक व्यक्ति नहाने के दौरान डूब गया, आस पास लोगों द्वारा बचाने का प्रयास भी किया गया परन्तु व्यक्ति डूब गया जो उपर दिखा नही.एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला ऋषिकेश, व जल पुलिस का सर्च अभियान जारी है. पुलिस द्वारा डूबे व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, व्यक्ति अपने अन्य तीन साथियों के हरिद्वार आया था. समय- 13:45 बजे परमार्थ घाट में नरेश पुत्र राजकुमार निवासी 213/36 राजेंद्र पार्क गुड़गांव हरियाणा उम्र 45 वर्ष नहाने आये हुए थे जो नदी में नहाते समय डूब गये हैं.